कोरोना ऐसी बीमारी नहीं, जो ठीक ना हो सके
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना ऐसी बीमारी नहीं है, जो ठीक ना हो सके। यदि लक्षण दिखने पर उसका इलाज करा लिया जाए, तो यह बीमारी ठीक हो जाती है। देर होने पर ही स्थिति बिगड़ती है। अतः लक्षणों को छुपाएं नहीं बल्कि तुरंत टेस्ट करवाएं।
कोरोना योद्धाओं को प्रणाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पत्रकारों सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले, पुलिस, प्रशासन, सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं आदि सभी व्यक्तियों को प्रणाम करता हूं, जो इस संकट के दौर में कोरोना योद्धा के रूप में जनता को मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
जनता को 3 माह का निशुल्क उचित मूल्य राशन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कोरोना संकट के दौरान खाद्य सामग्री एवं निशुल्क भोजन की उपलब्धता हर जिले में सुनिश्चित कराई जा रही है। अभी तक ऐसे 5 करोड़ 40 लाख उचित मूल्य उपभोक्ताओं को 3 माह का निशुल्क उचित मूल्य राशन प्रदान किया गया है। इसके अलावा, 32 लाख ऐ…
गवर्नर्स कॉन्फ्रेन्स में शामिल होंगे राज्यपाल श्री टंडन
राज्यपाल श्री लालजी टंडन राष्ट्रपति भवन में 22 से 24 नवम्बर तक आयोजित देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों की तीन दिवसीय कान्फ्रेंस में शामिल होंगे। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे। कॉन्फ्रेंस में विशेषतौर पर आदिवासी विकास और कल्याण संबंधी विषयों …
Image
89 अधिसूचित विकासखण्डों में शुरू होगी मुख्यमंत्री सुषेण संजीवनी योजना
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया है कि प्रदेश के 20 जिलों के 89 अधिसूचित विकासखण्डों में मुख्यमंत्री सुषेण संजीवनी योजना प्रारंभ की जा रही है। साथ ही राज्य सरकार हेल्थ इन्वेस्टर्स पॉलिसी और फार्मा पॉलिसी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंत्री श्री सिलावट ने बताया…